पाली जिला मुख्यालय पर आज 17/12/2025 बुधवार को
जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित व पाली विधायक भीमराज भाटी के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम नेशनल हेराल्ड कैस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी को फटकार लगाने ओर कांग्रेस आलाकमान को निर्दोष बताने पर एंव राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के निर्दैशानुसार मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।धरने को सम्बोधित करते हुए विधायक भाटी ने राजस्थान सरकार
की गलत नितीयों की कड़ी भर्त्सना करतें हुए कहा की दिल्ली सरकार की भ्रष्ट नितियों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है।वही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की पर्ची सरकार दिल्ली की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को लागू कर प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है।ओर गरीबों के 100दिन के रोजगार से वंचित कर गुमराह कर रही है
।वही जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने भजन लाल सरकार को जनविरोधी व भ्रष्ट सरकार बताया ओर कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आमजन के हक अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे।ओर जनविरोधी नीतियों का विरोध कर सरकार को संविधान सम्मत कार्य करने पर मजबूर करेंगे। वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई ने मनरेगा योजना के नाम बदलने ओर गरीब मजदूर पिछड़े वर्गों के। हकों को लूट बताते हुए कहा की कांग्रेस अंतिम सांस तक गरीबों के संघर्ष करती रहेगी।

कार्यक्रम को महिला नेता नीलम बिड़ला ऐश्वर्या सांखला व वरिष्ठ नेता मांगूसिह दुदावत व असगर कुरैशी ओर वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी पार्षद गोविंद बंजारा व नजीर सिंधी व राम चन्द्र बुनकर शरीफ चौहान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
