पाली जिला मुख्यालय पर स्थित काका गार्डन में आज
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पर्यावरणविद् व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई के जन्मदिवस व धर्म पत्नी सुनीता कंवर के रोहट पंचायत समिति के प्रधान
पद पर 5साल के कार्यकाल को सफलता पूर्वक पूरे करनें पर स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर वरिष्ठ नेता महावीर सिंह सुकरलाई को माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया ओर मुबारकबाद दी।इस पावन मौके पर सुकरलाई ने बताया कि रक्तदान शिविर पीड़ित मानवता को समर्पित कर
कांग्रेस पार्टी की नीति रिती ओर पीड़ितों की मदद के कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार बताया।वही पंचायत समिति रोहट के प्रधान पद की जिम्मेदारी को बेदाग सफलता के साथ निष्पक्षता पूर्वक कार्यकाल पुरा होने पर प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा

कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता के सेवा कार्य को समर्पित किया।इस मौके पर पार्षदों व समाजसेवी ओर वरिष्ठ नेताओं व राजपुरोहित समाज के लोगों की उपस्थिति रही।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****