in

NSUI जिलाध्यक्ष विजय जोशी को मिली क्लीन चिट सच्चाई की हुई जीत

पाली मुख्यालय पर NSUI के जिलाध्यक्ष

विजय जोशी ने गत दिनों उन पर लेगे दुष्कर्म के आरोप से न्यायालय के समक्ष पीड़िता द्वारा मना करने ओर आरोप को गुस्से में लगाए जाने की पुष्टि करने पर माननीय न्यायाधीश के समक्ष दिए बयानों से पलट जाने पर जोशी को बेदाग साबित किए जाने पर जोशी द्वारा NSUI संगठन को सुचित कर आमजन के लिए विडीयो जारी कर बताया कि। सत्य परेशान हो सकता है।मगर पराजित नही।सच की आखिर जीत होती है

।जनता द्वारा ओर शुभचिंतकों द्वारा दिए गए हौंसला को सच्चाई की जीत बताया।ओर बताया कि सच्चाई की जीत हुई है ओर पुलिस द्वारा भी उक्त प्रकरण में एफ आई आर लगा दी गई है। जोशी ने खुद पर लगे आरोपों से बेदाग साबित होंने पर जिले वासियों का सच में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।ओर कहा कि मुश्किल वक्त में कभी घबराना नहीं चाहिए ओर हमेशा सच ओर अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए। जोशी ने मुश्किल वक्त में संगठन के साथियों को साथ रहने पर NSUI के साथियों का भी आभार जताया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई व प्रधान सुनीता कंवर द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम व रक्तदान शिविर आयोजित

महावीरसिंह सुकरलाई के जन्मदिन और रोहट पूर्व प्रधान सुनीता कंवर के कार्यकाल पूर्ति पर उमड़ा जनसैलाब, 114 यूनिट रक्तदान