पाली जिला मुख्यालय पर आज शहंशाह ए हिंदुस्तान अता ए रसूल
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैय के 814 वें उर्स ए पाक के मौके पर नवलखा रोड़ पर RCI ग्रुप के द्वारा चादरें मुबारक का शानदार इस्तकबाल किया गया।
ओर मुल्क में अमन चैन ओर भाईचारे की दुआएं मांगी गई। RCI ग्रुप के मोहसिन उर्फ बंटी हाजी असलम भाई अब्बासी राजा डान ओर समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौहम्मद सलीम रंगरेज व हुसैन अब्बासी शौकीन रंगरेज
जावेद जिलानी व भाजपा नेता आरिफ़ अली रंगरेज व बाबू रंगरेज इस्माइल छीपा ने चादर शरीफ़ के कारवां के अमीर का साफा व माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया।
ओर चादरें मुबारक को आस्ताना ए ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह के लिए रुखसत किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
