*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 11 में स्थापित निवासी इन दिनों
वार्ड में फैली चारो तरफ गंदगी ओर टुटी फूटी नालियों से बहते गंदे पानी से आने जाने में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।वही गंदा पानी सड़कों पर फैलने से स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों को भी नमाज़ पढ़ने के आने जाने में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है*
*स्थानीय निवासियों ने बताया की वार्ड में फैली चारों तरफ गंदगी के अलावा सड़कों की हालत भी खराब होंने के चलते गंदा पानी खाज़ में कोढ़ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है*
विधुत विभाग के द्वारा सप्लाई तार भी जगह जगह तारों के गुच्छे बनाकर लटका रखे हैं जिससे कभी भी कोई मानवीय घटना घटित हो सकती है। सम्बंधित अधिकारियों को क ई बार ज्ञापन देकर सुचित किया गया है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नगर निगम प्रशासन व विधुत विभाग के जिम्मेदारों से अपील है की उक्त समस्या का उचित समाधान करवा कर वार्ड वासियों को राहत दिलावें।
अन्यथा वार्ड वासियों को मजबूरन जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी************-**——******——-****

