in ,

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ काँग्रेसजनों ने प्रधान डाकघर मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

पाली 18 2025, पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने कहा कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को गैरकानूनी तरीके से सीज किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि महावीर सिंह सुकरलाई ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही है। नेशनल हेराल्ड देश की आजादी की लड़ाई के समय से प्रकाशित होता रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से काम करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन महामंत्री भंवर राव, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब टी , प्रकाश सांखला, मदनसिंह जागरवाल, रंगराज मेहता, संतोखसिंह बाजवा, ओमा चौधरी, रफीक गोरी, डॉ रमेश चावला, मांगूसिंह दुदावत, ताराचन्द चन्दनानी , विनोद मोदी, संतोष दुबे, रघुनाथ सिंह मंडली, अमराराम पटेल, अजीज लीडर, रतन उदेश, शहजाद शेख, मण्डल अध्यक्ष राजू सोलंकी, शकील नागोरी, अशोक गोड़, चेलाराम रारबड़ा, आमीन अली रंगरेज, दिनेश दवे, सुनील रामावत, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, कमरुद्दीन पठान, सज्जन बी राज, ताराचन्द टांक, जुगराज चौहान, लक्ष्मण कच्छवाह, बाबू भाई कीर, रफीक चौहान, असगर अली कुरेशी, रमेश परिहार, राजेंद्र मेघवाल, दरिया देवी आर्य, रमेश तुंगारिया, अशोक कुलदीप, राहुल घावरी, वजीर खान खेरवा, भंवर मेघवाल, चांद रंगरेज, संजय परमार, धनराज आर्य, मोहम्मद इकबाल शेख, खीमाराम मेघवाल, रोशनसिंह सोलंकी, कानाराम मेघवाल, वासुदेव बैरवा, हिमताराम मेघवाल,मांगीलाल सोलंकी, बंशीलाल कुलदीप, रामनिवास खटीक, मनु पेंटर, रामलाल रेगर, भवरलाल मकवाना, शानू मोयल, नूर अली रंगरेज, चिमनलाल वर्मा,सहित कई काँग्रेसजन उपस्थित थे।

 

 

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में गर्मी का कहर: सब्जियों की पैदावार घटने से दाम बढ़े, रसोई का बजट बिगड़ा।

धुंधला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सिरयारी प्रस्ताव के खिलाफ जताई आपत्ति, बगड़ी पंचायत समिति में यथावत रखने की मांग।