in

पाली जिले में बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, 6080 हेक्टेयर खेत डूबे।

पाली। जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश ने जहां आमजन को तपती गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई। जिन खेतों में किसानों ने बंपर फसल की उम्मीद में मेहनत और पूंजी लगाकर बुवाई की थी, अब वे पानी में डूब गए हैं।

जुलाई में हुई भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में गल चुकी फसलों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे उनकी आजीविका और भविष्य की योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में स्थिति सबसे गंभीर बताई जा रही है। 22 जुलाई तक 6080 हेक्टेयर खेतों में 75 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान दर्ज किया गया है। किसान अब सरकारी मदद और मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मारवाड़ के नीमली गांव में बाबा रामदेव जी मंदिर मेले में बारिश से खलल।

जोधपुर। कुड़ी भगतासनी में उपसरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा कि पहल से पौधारोपण अभियान की शुरुआत।