पाली। कल शाम को हुई बरसात के दौरान पाली शहर में एक बड़ा हादसा टल गया। राजेंद्र नगर भालेलाव रोड आई माता वडेर के पास स्थित एक कच्चा कमरा अचानक ढह गया। हादसे के समय कमरे में रहने वाली वृद्धा शांति देवी कुछ काम से बाहर गई हुई थीं, जिससे उनकी जान बच गई।
स्थानीय निवासी नरपत सोनी ने बताया कि इस कमरे में मुकेश कुमार शर्मा का परिवार रहता है और इसी घर के एक कच्चे कमरे में शांति देवी रहती थीं। शुक्रवार शाम हल्की बरसात के दौरान शांति देवी कुछ मिनट पहले ही कमरे से बाहर गईं थीं। उनके बाहर निकलते ही कमरे की छत और दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं।
हादसे में कमरे में रखा सारा सामान मलबे के नीचे दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और नगर निगम को सूचना दी गई। लोगों का कहना है कि यदि शांति देवी कमरे में मौजूद होतीं, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।