पाली मुख्यालय की मारवाड़ जंक्शन तहसील के चिरपटिया ग्राम के मोयला समाज के बाइक मैकेनिक ओर देवासी समाज के युवक की बाइक रिपेयरिंग के पैसों को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने झगड़े का रुप ले लिया।
जिसको लेकर दोनो पक्षों में बाद में धक्का मुक्की ओर झगड़ा हो गया। पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के द्वारा मोयला समाज के लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां 6युवको की कोर्ट द्वारा जमानत मंजूर कर रिहा कर दिया गया था। फिर मामले को लेकर एक तरफा कार्यवाही कर मोयला समाज के अन्य लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने पर मोयला समाज के लोगों ने औरतों सहित पुलिस अधीक्षक पाली कार्यलय के समक्ष मुस्लिम समाज के सदर व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी ओर मोयला समाज के खुदाबख्श व समाज के वरिष्ठ लोगों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा।ओर समाज के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही का विरोध जताया। मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई ने थाना मारवाड़ जंक्शन के अधिकारी को निलंबित करने ओर निष्पक्ष जांच की मांग कर इंसाफ दिलाने की मांग की। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है। समाज ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की। पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने की बात कहीं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News