पाली, इंद्र विहार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर भक्तिमय माहौल में महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला।
मंदिर अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि यजमान अनिल ओझा दंपति द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक, और इत्र, गुलाब एवं सुगंधित द्रव्यों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर विश्व शांति, सुख-समृद्धि एवं प्राणी मात्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
पूजन के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर रुद्री पाठ, अष्टाध्यायी, तथा सामगान का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत के मधुर स्वर महादेव को अर्पित किए गए।
इस भव्य आयोजन में मन मोहन ओझा, पंडित नरेन्द्र दवे, आनंद ही आनंद सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे और शिव आराधना में लीन होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
सावन के पावन माह में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से जनमानस में भक्ति भावना और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।