in

राजकीय सम्मान के साथ अजीत पवार को अंतिम विदाई, बारामती में उमड़ा जनसैलाब।

बारामती। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार को हुए विमान हादसे में दुखद निधन हो गया। गुरुवार को बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके दोनों पुत्र पार्थ पवार और जय पवार ने मुखाग्नि दी।

अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी सुनेत्रा पवार, दोनों बेटे, चाचा शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले भावुक नजर आए। माहौल गमगीन था और हजारों समर्थकों की आंखें नम थीं।

अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे सहित कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए।

बता दें कि अजीत पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भीषण हादसे में अजीत पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई, जिनमें दो पायलट, एक महिला क्रू मेंबर और एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। अजीत पवार की उम्र 66 वर्ष थी।

वे आगामी 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों को लेकर चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

अजीत पवार के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पूरे प्रदेश में शोक की लहर है और हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड 2026 के विजेता घोषित,भारतीय नौसेना सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल, महाराष्ट्र की झांकी को पहला स्थान।