in

फिदाई फ्रेगरेन्स के हाफ़िज़ मोहम्मद रमजान व अहमद नूर ने केम्प लगाकर इत्र ऑफ़र में उमराह यात्रा की दी जानकारी 19मार्च को खुलेगा ड्रा

पाली जिला मुख्यालय पर फिदाई फ्रेगरेन्स की जानिब़ से एक शानदार

ऑफ़र मात्र 750/रू में मक्का मदीना उमराह टूर की स्कीम जारी की गई है।फिदाई फ्रेगरेन्स के मुख्या हाफ़िज़ मोहम्मद रमजान कादरी ने बताया कि यह ऑफ़र 750रुपये में 12MLईत्र की

तीन अलग-अलग ईत्र की पैकीगं के साथ एक इनामी कूपन दिया जा रहा है।कुल कुपन 1000 हजार होंगे जो आगामी 19मार्च 2026को ड्रा खोला जाएगा। जिसमें पहला लक्की इनाम एक शख्स को उमराह टूर में भेजा जाएगा।

दुसरा इनाम 21786 रुपये व तीसरा इनाम 11786 रुपये तथा चौथा लक्की इनाम 100 लोगों के लिए 750/रू वापस इनाम के तौर पर लौटाएं जाएंगे। इस इस्लामी उमराह ऑफर स्कीम में कुल 4लक्की ड्रा खोला जाएगा।जो खुशनसीब होगा वो मात्र 750/रू में जियारत का सर्फ हासिल कर दीदारे खाना ए काबा ओर गुंबद ए खिंजरा

की जियारत से फैज़याब होगा।फिदाई फ्रेगरेन्स के अहमद नूर ने बताया की अधिक जानकारी के लिए साया किए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

निवास स्थान प्यारा चौक बुसी गली पाली राजस्थान।इस ऑफर के जरिए उमराह टूर पर जाने का शानदार मौका है।इसी को लेकर आज फिदाई फ्रेगरेन्स का केम्प मुस्लिम मुसाफिर खाना के बाहर लगाया गया है। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को इत्र खरीदते देखा गया।*RJ22 News Pali चीफ एडिटर फैयाज बुखारी******

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजकीय सम्मान के साथ अजीत पवार को अंतिम विदाई, बारामती में उमड़ा जनसैलाब।