पाली/जयपुर ******पाली विधानसभा के जननायक विधायक श्री भीमराज भाटी ने राजस्थान विधानसभा में शेर जैसी दहाड़ लगाकर
आमजन की आवाज उठाई ओर एक बार फिर साबित कर दिया की जनता का चुना हुआ विधायक कैसा हो ओर उस विधायक को क्षेत्र की जनता ने किया जिम्मेदारी सौंपी है। उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए विधायक भाटी ने सदन में पाली की जनता की जीवन रेखा
जवाई नहर का मामला ज़ोर शोर से उठाया ओर साथ ही साथ प्राचीन सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार व लाखोटिया तालाब जो पाली निवासियों को पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है जो 10करोड़ रूपये का बजट पास कराया था जो भाजपा सरकार ने टेक्निकल कमी बता कर रोक दिया।उसकी मांग पुरजोर तरीके से उठाई।
वही पाली शहर में स्थित बाडी नदी पुल के 35करोड़ रुपये जो पिछली कांग्रेस सरकार में मंजूरी मिल चुकी थी।वो भी कार्य नही होने पर आवाज बुलंद की ओर कहा कि कभी भी बड़ी जनहानि हों सकती है।वही नरेगा में मजदूर ओर मेट को भुगतान नही होने पर भी दहाड़ लगाकर भाजपा सरकार को जगाने का काम किया। विधायक भाटी ने बांगड हास्पिटल में एक्सरे मशीन व सिटी स्कैन को लेकर भी सवाल खड़े किए ओर कहा कि नियम 2घंटे का है लेकिन मशीन 1घंटे ही चलाई जा रही है क्योंकि डॉ की कमी होने से अस्पताल प्रशासन भी खुद को असहाय महसूस कर रहा है।वही रोहट पंचायत क्षेत्र में किसानों को फसल बीमा भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।साथ भाटी ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना में भारी भ्रष्टाचार ओर रिश्वत खोरी का आरोप भी लगाया ओर सरकार से अपने स्तर पर जांच कराने की मांग भी की। विधायक भाटी के विधानसभा सदन में इस तरह आवाज उठा कर सदन में गुंजायमान होने पर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं
ने गौरव महसूस किया।शहर भर में विधायक भाटी को लेकर चर्चा हो रही है की क्षैत्र के मतदाताओं को अब शेर की दहाड़ वाला विधायक मिला है जो जनता की आवाज बनकर जिम्मेदारी निभा रहा है।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********