पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नं 25 के हैदर कालोनी मुख्य रोड़
पर पिछले 15दिनों से मुख्य पेयजल आपूर्ति लाइन में लिंकेज होने से जल भराव होकर कीचड़ हो गया था। जिससे वार्ड वासियों सहित
आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।युवा नेता अरबाज खान अज्जू को समस्या की जानकारी प्राप्त होंने पर तुरंत प्रभाव से LNT विभाग के श्री जोगेन्दर जी से सम्पर्क कर उक्त समस्या का
समाधान करने की मांग की ।जिसे तुंरत समस्या के निराकरण हेतु मौके पर JCP मशीन मय टीम के भेजकर मुख्य पेयजल आपूर्ति लाइन को ठीक कर आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया।
वार्ड वासियों ने समाजसेवी अरबाज खान अज्जू व टीम का आभार जताया। ज्ञात रहें अरबाज खान अज्जू वार्ड वासियों की एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान करवा कर वार्ड वासियों की खिदमत में लगे हुए हैं।ओर अपनी सेवाएं बराबर वार्ड की तरक्की में दे रहें हैं।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********