पाली 28/1/2026 जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ अस्पताल प्रांगण में
सिकन्दर खान भाटी एंबुलेंस ग्रुप ओर भाईजान ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 10 बजे से सांय 4बजे तक पीड़ित मानवता की सेवार्थ एक ऐतिहासिक विशाल रक्तदान
शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी पाली व बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ कैलाश परिहार व डॉ RKविश्नोई व डॉ बाल गोपाल भाटी एवं डॉ नूरेन मिर्जा की उपस्थिति रही।वही मेहमान ए खास
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व पूर्व सभापति राकेश भाटी ओर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी व वक्फ़ बोर्ड के बाबू भाई मोयल ओर जोधपुर से वसीम भाई एवं अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष जावेद सिरोहा ने शिविर में शिरकत कर शिविर को ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंचाया।
शिविर के आयोजन कर्ता समाजसेवी सिंकन्दर भाटी व समाजसेवी जिशान अली रंगरेज ने बताया कि 26जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के तत्वावधान में यह रक्तदान शिविर पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित कर आयोजित किया गया है। जिसमें पहली बार मातृ शक्ति डिंपल राव के नेतृत्व में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई है।इस शिविर में 1बजे तक 50युनिट रक्तदान हो चुका है।ओर आयोजन कर्ता 150 युनिट रक्तदान का मिशन लेकर चल रहे हैं। शिविर में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी इमरान तुंवर व
समाजसेवी नौशाद KGN समाजसेवी आरिफ़ पिंजारा समाजसेवी रिज़वान चढवा व समाजसेवी रवि आदिवाल समाजसेवी व खैलप्रैमी इकबाल भाटी इबार्हिम चौहान समाजसेवी प्रिंस गौरी समाजसेवी सद्दाम वैलिम मुनाजिर अली चुडीगर समाजसेवी युवा इमरान चौपदार पप्पू खिलेरी समाजसेवी दिलशैर खान समाजसेवी यूसुफ तिलजी सहित कई समाजसेवी एवं संगठन के टीम मेंबर्स शिविर को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने में जुटे हुए थे
।इस भव्य रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम जोशों खरोश के साथ जुटी हुई है। शिविर में युवा रक्तदाताओं का आयोजन कर्ताओं ने आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर के
दौरान माइक संचालन बेहतरीन तरीके से युवा समाजसेवी यासीन सबावत ने अंजाम दिया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********
