पाली जिला मुख्यालय पर गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा जारी योजना
शहरी आउटरीच स्वास्थ्य शिविर लगाने के आदेशों के बाद प्रदेश में जिले वार शिविर आयोजित किए गए थें।उसी संदर्भ में पाली पाली जिला मुख्य चिकित्सा व एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देशित शिविरों का आयोजन किया गया था।
जिसमें वार्ड नंबर 30 नाडी मौहल्ला के स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री व भाजपा पार्षद जय जसवानी के वार्डों में बिना शिविर आयोजित किए 1लाख 36हजार रुपए के बिल बिना शिविर लगाए उठा लिए गये।यह आरोप दोनों वार्डो के पार्षदों द्वारा संविदा कर्मी लेखा सहायक व एक चिकित्सक पर लगा कर लिखित में सुचना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व CMHO पाली व
निदेशक जयपुर चिकित्सा विभाग व जिला लेखा अधिकारी को दी गई।सुचना शिकायत पत्र के बाद CMHO हैल्थ ने वेंदात गर्ग की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था।जांच कमेटी ने जांच कर उक्त घोटाला प्रकरण में जांच कर NHAMपरियोजना निदेशक को उक्त जांच में दोषी पाए गए संविदा लेखा सहायक लादूराम से वसूली की अनुशंसा की गई। पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री ने बताया कि उक्त प्रकरण में संबंधित घोटाले की राशी 1लाख 36हजार रुपए वसूली तो कर ली गई।मगर प्रर्करण में दोषी आरोपी से वसूली करना ही न्याय नहीं है । पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार से मांग की है कि उक्त घोटाले के दोषी के विरुद्ध विभागीय जांच की घोटाले में लिप्तताओं को लेकर निलंबित कर सजा दी जाए।यही इंसाफ होगा।ओर अन्य चिकित्सा कर्मी ओर चिकित्सा लेखा सहायक व अधिकारी भी ऐसे कृत्य से बचेंगे।
ज्ञात रहे अभी हाल ही में बांगड हास्पिटल का दौरा कर पाली विधायक भीमराज भाटी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई ने भी अस्पताल प्रशासन पर अनियमिता व रूपए मांगने के आरोपी को कड़ी फटकार लगाते हुए जिला कलेक्टर एल एन मंत्री को भी शिकायत की थी।* RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
