पाली। प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रविन्द्र सोनी का निविरोध निर्वाचन होने पर एसोसिएशन के सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। अध्यक्ष चुने जाने के बाद आयोजित स्वागत कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ सदस्यों ने जताया समर्थन और विश्वास
रविन्द्र सोनी के अध्यक्ष बनने पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य नारायण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भाटी, चंपालाल माली, ओमप्रकाश बागड़ी, पूर्व उपाध्यक्ष अमजद अली, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविन्द सांखला सहित अनेक सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर दीपक देवड़ा, नरेश भाटी, दिनेश सिंह, लादूराम गोलियां, देवाराम बंजारा, दिलीप दवे, माणक चौहान, इन्द्र कच्छवाह, नरेन्द्र तिवाड़ी, महिपाल सिंह, सलीम डायर, जाहिद गौरी, किशन चौधरी, रमजान, जितेन्द्र बोथरा, गौतम कुमावत, अभिषेक शर्मा, हितेश शर्मा, आजाद सिंह, राजेश भाटी, लादूराम मेवाड़ा, नितेश, विद्यासागर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संगठन को नई दिशा देने का संकल्प
अध्यक्ष बनने के बाद रविन्द्र सोनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन के हित में सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने प्रिंटिंग एवं डिजाइनिंग से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान, तकनीकी विकास और आपसी सहयोग को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।
सामाजिक और पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय भूमिका
उल्लेखनीय है कि रविन्द्र सोनी वर्तमान में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के पाली जिला अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल, पाली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। वे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर निरंतर सामाजिक एवं जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

