पाली/जोधपुर * बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन जोधपुर प्रतियोगिता 2026 में
पाली जिला भिश्ती अब्बासी समाज के युवा अब्दुल जावैद उर्फ मोनू ने मिस्टर जूनियर का खिताब अपने नाम कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज कर पाली जिला भिश्ती अब्बासी समाज का नाम रोशन कर दिया। ABAWA के पाली जिला अध्यक्ष सदर मोहम्मद आरिफ अब्बासी ने बताया कि जावेद उर्फ मोनू के मिस्टर जूनियर का खिताब
जीतने से भिश्ती अब्बासी समाज में चारों तरफ खुशी का माहौल है। अब्बासी समाज के मौजीज़ लोगों ने जावेद मोनू के खिताबी जीत हासिल करने पर मुबारकबाद दी।ओर रोशन मुस्तकबिल की दुआएं दी। मिस्टर जूनियर ने जीत को अपने वालिद अब्दुल मजीद ओर भिश्ती अब्बासी समाज को समर्पित किया है।
ओर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रफीक अंसारी ओर विजय हंस व प्रसून तेजी का आभार व्यक्त किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****—****
