पाली, पाली की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था लिटिल स्केचर्स प्रीस्कूल एवं स्केचर्स एकेडमी स्कूल द्वारा श्रीराम वाटिका परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना है।
दीप प्रज्वलन और मार्च पास्ट के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व पवन दास एवं प्रांजल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों की सजीव प्रस्तुतियों ने प्रारंभ से ही पूरे परिसर को उत्साह से भर दिया।
पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम
स्पोर्ट्स डे के पहले दिन प्ले ग्रुप से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में यशस्वी तोषनीवाल, परमवीर सिंह, चिराग वैष्णव, अरिशा नूर, दिव्यांश पार्शवानी, आयुष राठी, नमी पंवार, पवन दास, हर्षित, ख्याति कंसारा एवं तनवीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं राग्वी, ट्विशा, शिवोहम, चित्रांशी जोशी, ईशान सोनी, दिव्यांशु एवं प्रांजल द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि वर्तिका, मायरा, दिव्यांशी शर्मा, प्रणव वैष्णव, हेमांश शर्मा, मनन वैष्णव एवं मयंक ढलवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन होंगी बच्चों व अभिभावकों के लिए रोचक प्रतियोगिताएं
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि दो दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान प्ले ग्रुप एवं नर्सरी वर्ग के बच्चों के लिए बाधा दौड़, बॉल कलेक्शन रेस और बैलेंसिंग रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
एलकेजी एवं यूकेजी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दौड़, बाधा दौड़, बुक बैलेंसिंग और कलेक्टिंग बॉल रेस रखी गई हैं।
कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, जेवलिन थ्रो, रिले रेस और मैक्सिमम बॉटल्स कलेक्शन जैसी प्रतिस्पर्धाएं होंगी।
इसके साथ ही अभिभावकों के लिए भी हुला हूप और नो फ्लेम कुकिंग जैसी विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
खेलों से होता है आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास
विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षकों ने बताया कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। पढ़ाई के साथ खेलों को भी जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
स्पोर्ट्स डे के दौरान विजेता एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर अभिभावकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

