in

सीनियर मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडलिस्ट बॉडी बिल्डर आदिल रंगरेज का किया शानदार स्वागत

पाली/जोधपुर****मिस्टर जोधपुर डिस्ट्रिक्स बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन

द्वारा 50वीं मिस्टर जोधपुर प्रतियोगिता 2026में 4 जनवरी 2026 रविवार को पाली रंगरेज समाज के युवा बाडी बिल्डर मोहम्मद आदिल रंगरेज ने कॉम्पिटीशन फाइट कर प्रतियोगिता में 80किलोवर्ग में फर्स्ट स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब अपने नाम कर अपने परिवार के साथ साथ रंगरेज समाज व पाली जिले का नाम रोशन किया है। वही प्रतियोगिता में ऑल ओवर में द्वितिय स्थान प्राप्त कर आयोजकों को चकित कर दिया। पाली भाई जी ग्रुप व स्व0 मेलनर्स एजाज़ स्पोर्ट्स क्लब़ पाली द्वारा

मोहम्मद आदिल रंगरेज के गोल्ड मेडल जीत कर गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब जीतने पर पाली आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम के मौके पर इंडियन फिटनेस सेंटर

पाली के कोच आमीन अली ने आदिल रंगरेज का सम्मान कर कहा की आदिल ने गोल्ड मेडल जीत कर खेल जगत में नाम कमाया है।

आदिल के इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जाकर जीत दर्ज करने की कामना की। स्वागत कार्यक्रम में बास्केटबॉल कोच इमरान खान एंव मोहम्मद आसिफ रंगरेज र ईस खान व इरशाद शेरानी ओर आसिफ अब्बासी यासीन भिश्ती सोहेल छीपा रहमान साहिल अब्बासी नावेद समीर आदिल जाॅन्टी

रेहान अब्बासी अयान छीपा साहिल अब्बासी बबलू सिपाही सहित रंगरेज समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी।ओर गोल्डमैन आदिल रंगरेज के आला मुस्तकबिल की दुआएं की। गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद आदिल ने प्रतियोगिता आयोजकों एंव सभी का आभार व्यक्त किया।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुनील ग्रोवर की आमिर खान पर कि गयी मिमिक्री पर खुद आमिर खान हुए फैन, बोले– लगा खुद को ही देख रहा हूं।

50वीं मिस्टर जोधपुर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पाली के मोहम्मद आदिल रंगरेज ने जीता गोल्ड मेडल, क्षेत्र में खुशी की लहर