मुंबई। द ग्रेट कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने टैलेंट से दर्शकों को लोटपोट करने में सफल रहे। इस बार सुनील ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का गेटअप लेकर उनकी ऐसी शानदार मिमिक्री की कि न सिर्फ फैंस, बल्कि खुद आमिर खान भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आमिर खान ने सुनील ग्रोवर की मिमिक्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। यह इतना असली था कि मुझे लगा मैं खुद को ही देख रहा हूं। मैंने इसका एक छोटा सा क्लिप देखा है और अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं। जो मैंने देखा, वह अनमोल था। मैं इतना हंसा कि सांस लेना तक मुश्किल हो गया।”
आमिर खान ने यह भी साफ किया कि सुनील ग्रोवर की इस नकल से उन्हें जरा भी बुरा नहीं लगा। उन्होंने कहा,
“इसमें कोई बुरी नीयत नहीं थी। सबसे ज्यादा तो मैं ही हंसा हूं।”
जया बच्चन के बयान पर भी ली चुटकी...
शो के दौरान सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री करते हुए जया बच्चन के हालिया पैपराजी वाले बयान पर भी हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा। दरअसल, जया बच्चन ने एक बयान में कहा था कि पैपराजी गंदे पैंट पहनते हैं। इसी को लेकर शो में सुनील, आमिर के अंदाज में पैपराजी से कहते नजर आए,
“कपड़े अच्छे पहने हैं तुमने, पैंट भी आज अच्छी है।”
यह सीन दर्शकों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
कार्तिक- अनन्या पहुंचे थे प्रमोशन के लिए..
इस एपिसोड में अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। इस दौरान सुनील ग्रोवर ने ठीक वैसा ही एयरपोर्ट लुक कैरी किया, जैसा आमिर खान अक्सर नजर आते हैं।
फैंस ने की जमकर तारीफ..
शो के बाद सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर की जमकर तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने उनकी तुलना AI से तक कर डाली, तो कुछ ने कहा कि सुनील की परफॉर्मेंस देखकर असली और नकल में फर्क कर पाना मुश्किल था।
कुल मिलाकर, सुनील ग्रोवर की यह मिमिक्री दर्शकों के साथ-साथ आमिर खान के लिए भी यादगार बन गया।

