पाली/बिलाड़ा 30/12/2025 PCL पठान क्रिकेट लीग
2025का ऐतिहासिक क्रिकेट मैच आयोजन बिलाड़ा स्कूल ग्राउंड में आयोजन कर्ता मौहम्मद रिज़वान बिलाड़ा व खेडा सदर उस्मान खान बिलाड़ा की देखरेख में अहमदाबाद गुजरात सहित खेड़ा की 14 टीमों ने भाग लेकर
लीग मैच का आगाज किया।मैच अंपायर अनीश भाई मारवाड़ जंक्शन व शाहबुद्दीन पठान राणावास ने सफलता पूर्वक अंपायरिंग की।इस 5दिवसीय लीग मैच में 28दिसंम्बर को सेमीफाइनल मैच पठान वारियर्स पाली वर्सेज रणकपुर सादड़ी फाइटर्स के बीच 12ओवर का मैच खेला गया जिसमें पठान वारियर्स पाली ने रणकपुर सादड़ी फाइटर्स को पछाड़ कर 4विकेट से मैच जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।ओर 29 दिसम्बर को ऐतिहासिक फाइनल मैच पठान वारियर्स पाली के कप्तान समीर खान उर्फ शेरू वर्सेज पठान ब्रदर्स किशनपुरा टीम के कप्तान फैय्याज खान के बीच खेला गया।पहले टाॅस जीतकर पठान ब्रदर्स ने 6विकेट में 112रन बनाए वही पठान वारियर्स ने ओपनिंग जोड़ी संजय खान व असलम फौजी को मैदान में उतारा
जिसने धुंआधार बेटिंग कर 10विकेट 115रन की शानदार पारी खेलकर पठान ब्रदर्स को करारी मात देकर फाइनल मैच का खिताब जीत कर कामयाबी हासिल की। पाली पठान वारियर्स की जीत के साथ ही ग्रांउड में चारों तरफ खुशी से क्रिकेट प्रेमियों ने जीत की खुशी में ग्रांउड में आसमान गुंजा दिया।इस मौके पर फाइनल मैच में मौजूद कांठा पिंजारा पठान समाज के कांठा सदर अलाबक्क्ष पठान सिरयारी व नायब सदर व समाजसेवी धावक हाजी गुलाम नबी पठान पाली व कैशियर एंव फोर व्हीलर टेक्सी युनियन पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सत्तार पठान व सैकैर्टरी हाजी उमर मारवाड़ जंक्शन व जाइंट सैकेर्टी मोहम्मद युसूफ राणावास ने फाइनल विजेता टीम पठान वारियर्स पाली का जोरदार स्वागत कर मुबारकबाद दी।मैच आयोजन कर्ताओं द्वारा विनर टीम पठान वारियर्स पाली को 21000हजार रुपये व मैन ट्राफी ओर द्वितिय स्थान पर टीम पठान ब्रदर्स को 11000 हजार रुपए ओर मिनी ट्राफी देकर टीमों को सम्मानित किया गया।
कप्तान समीर पठान उर्फ शेरू ने ऐतिहासिक जीत को पुरी टीम की जीत बताया ओर मैन ऑफ द मैच संजय खान के 78 रन ओर जीत की जोड़ी के असलम फौजी का ओर लीग आयोजन कर्ताओं एंव पाली टीम स्पांन्सर अशरफ भाई गेहलोत महबूब मिस्त्री व टीम कोच मोहम्मद फारुक दिलदार खान फौजी मों समीर शमीं व शाहरुख अहमद रजा ओर मों अफ़ज़ल अरशद गौरी शहदिल मोहम्मद शहबाज़ ओर मोहम्मद शाहरुख फारुक रंगीला समाजसेवी का भी आभार जताया। विजेता टीम पठान वारियर्स के पाली पहुंचने पर समाज बंधुओं सहित क्रिकेट प्रेमियों ने टीम का ऐतिहासिक स्वागत कर मुबारकबाद दी।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
