in

बगड़ी नगर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात, सोने के आभूषण ले उड़े बदमाश।

RJ 22 न्यूज़ संवाददाता निजाम तंवर (बगड़ी) की रिपोर्ट।

बगड़ी (सोजत)। बगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित नौ पुलिया के पास कागों की ढीमड़ी गांव में बीती रात एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, घर में सो रही बुजुर्ग महिला अमरती देवी, जो तिलोकराम की माता हैं, उनके कानों से सोने के कर्णफूल और कंठी तोड़कर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सोजत सीओ, बगड़ी थाना प्रभारी भंवरलाल जेवलिया व सोजत रोड थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे खंगालकर पुलिस लुटेरों की पहचान व तलाश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। हेमावास कमांड एरिया इंचार्ज मांगू खान ने मनाया अपना 58वां जन्मदिन।

भक्ति और संगीत से श्रद्धा का संगम: ब्रह्मपुरी आऊवा के सैम दवे बना शिव भजनों का नया सुरमयी सितारा।