in

पाली। हेमावास कमांड एरिया इंचार्ज मांगू खान ने मनाया अपना 58वां जन्मदिन।

पाली, 21 जुलाई। हेमावास बाँध पर वर्षों से सेवाएं दे रहे कमांड एरिया इंचार्ज मागू खान ने आज अपना 58वां जन्मदिन कार्यस्थल पर ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

सन् 1985 से हेमावास बाँध पर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दे रहे मागू खान के लिए इस बार का जन्मदिन खास रहा।

हेमावास कमांड एरिया इनचार्ज के रूप में 40 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है।

इससे पूर्व इनके पिताजी गफूर खान पुत्र श्री कासम खान ने 1963 से 1980 तक इंचार्ज की भूमिका निभाई।

उनके परिवारजनों ने उन्हें सरप्राइज देते हुए बाँध स्थल पर पहुँचकर केक काटा और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मागू खान ने इस अवसर को अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा बताया और सभी परिजनों व सहयोगियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपने परिवार को कार्यस्थल पर देखना उनके लिए गर्व और खुशी की बात है।

इस खास मौके पर बाँध स्टाफ और क्षेत्रीय लोगों ने भी उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजसेवी मन्नू भाई ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

बगड़ी नगर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात, सोने के आभूषण ले उड़े बदमाश।