in

समाजसेवी मन्नू भाई ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

*बारिश के मौसम में रहवासी इलाक़े में निकला सांप*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित इंद्रा कॉलोनी मुख्य मार्ग पर एक ख़तरनाक प्रजाति का सांप आवागमन के मुख्य मार्ग पर आकर रहवासी मकानों की तरफ बढ़ने से आस पड़ोस के निवासियों में भय का माहौल बन गया।तभी समाजसेवी मन्नू भाई धोबी अपनी बुलैट मोटरसाइकिल पर उधर गुज़र रहें थें।

वही मौहल्ले वासीयों की भीड़ ओर भयभीत हुई महिलाओं को देखनें पर तुरंत प्रभाव से सांप को लकड़ी के द्वारा काबू में करके सुरक्षित तरीके से नहर के अन्दर छोड़ा।
ओर मौहल्ले वासीयों को राहत दिलाने का काम किया।
मन्नु भाई ने बताया कि बारिश के दिनों में सांप के बिलों में पानी भरने की वजह से सांप बाहर निकल जातें हैं। आप थोड़ी सी सतर्कता बरतें ओर ऐसे मौसम में घनी झाड़ियों ओर जल भराव के क्षेत्रों से दुरी बनाकर रखें।

मौहल्ले वासियों ने समाजसेवी मन्नू भाई का आभार जताया। वही दूसरी तरफ बजंरंग बाडी क्षेत्र में एक रहवासी मकान जिसमें छोटी परचूनी दुकान भी लगा रखी है वहा जलभराव होने से समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ओर समाजसेवी जावेद जिलानी पहुंचे तब दुकान में खतरनाक सांप को देखनें पर रेस्क्यू कर छोड़ा ओर स्थानीय निवासी को राहत दिलाई। बारिश में ख़ासकर ज़हरीले जीव जंतु का ध्यान रखें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आधुनिक मशीनों द्वारा थैरीपी इलाज

पाली। हेमावास कमांड एरिया इंचार्ज मांगू खान ने मनाया अपना 58वां जन्मदिन।