in

हैदर कॉलोनी में टूटा लाइट पोल, समाजसेवी इलू अब्बासी की तत्परता से टला हादसा।

पाली। ताजुसरिया मस्जिद के पास स्थित हैदर कॉलोनी में एक लाइट पोल के अचानक टूटने की सूचना स्थानीय लोगों को चिंता में डाल गई। पोल के गिरने से क्षेत्र में खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।

मौके की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी इलू अब्बासी ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बिना देर किए विद्युत विभाग को सूचना दी। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई के लिए आग्रह किया।

इलू अब्बासी की तत्परता और प्रयासों का ही परिणाम रहा कि विद्युत विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही पुराने और टूटे हुए पोल को हटाया और नया पोल लगवाया। उनकी इस सजगता के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना नहीं हुई।

स्थानीय निवासियों ने इलू अब्बासी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके जैसे जागरूक समाजसेवियों की वजह से ही समाज सुरक्षित और सशक्त बनता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ. प्रवीण तोगड़िया के पाली आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,हनुमान चालीसा केन्द्र स्थापित करने पर दिया जोर।

सोजत में ठेकेदार निसार कुरैशी से मारपीट व लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार।