पाली। झुंझुनू में परिवहन अधिकारी माखनलाल जांगिड़ के विरुद्ध पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा द्वारा धमकी और मर्यादित टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज में रोष है।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पवार के आह्वान पर प्रदेश की समस्त जिला सभा की ओर से मंगलवार सुबह 10:00 बजे कलेक्टरो के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कार्यवाही की मांग करेंगे।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा ने झुंझुनू जिला परिवहन कार्यालय के बाहर डंपर यूनियन की ओर से चल रहे धरने के दौरान अपने बयान में समझौता नहीं होने पर डीटीओ की हड्डी तोड़ने की धमकी दी और अब अमर्यादित टिप्पणी की । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।