पाली। सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 मई को सेंचुरियन गार्डन में होगा।
विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाले वर वधु जोड़ी को मून पैलेस होटल में उपहार सामग्री वितरण की गई ।
जिसमें प्रत्येक जोड़े को सोने का लॉन्ग, चांदी के पायजेब, वधु की चांदी की बिछुड़ी, चांदी की अंगूठी, टीवी, अलमारी, सिलाई मशीन, पलंग, गद्दा, तकिया, कंबल, प्रेस, दीवार घड़ी, 21 बर्तन, सुहाग चूड़ा, हार सेट, गैस सिलेंडर चूल्हा सहित, दूल्हा दुल्हन के जोड़े आदि बाटेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भीमराज भाटी व भामाशाह जायसवाल समाज युवा अध्यक्ष जयेश मेवाड़ा ने अपने हाथों से जोड़ों को उपवार सामग्री भेंट कर आशीर्वाद दिया इस मौके पर संस्था के प्रदेश प्रभारी रफीक सिलावट, समाजसेवी अजय सोलंकी, राहुल जाम, मुबारक हुसैन, सलीम शाह, सलीम सिलावट, कानाराम, मंगलाराम, और तौसीफ सैयद सहित कई लोग मौजूद रहे।