पाली। मुख्यालय पर स्थित पुरानी कचहरी धानमंडी स्थित दरगाह शरीफ पर कल गुरुवार को परचम कुशाई झंडे की रस्म अदायगी की जाएगी ओर शुक्रवार को बाद नमाज़ ए इशा उर्स ए पाक का आगाज़ तिलावत ए कुरान से किया जाएगा यह जानकारी देते हुए गद्दी नशीन बाबा हुसैन शाह ने बताया की हज़रत के दरबार ए आली में उर्स ए पाक में हजारों की तादाद में जायरीन शिरक़त कर दुआएं खैर ओर मन्नतों को मांगेंगे।
वही नात ए पाक की महफ़िल से जायरीनों कै दिलों को इमान की रोशनी से तरोताजा करेंगे। दरगाह कमेटी के सदर अय्यूब हबीबी ने बताया कि दोपहर 3 बजे छीपो के मायला बास से इमरान मोतीवाला की सदारत में चादर ए पाक को जुलूस के रुप में दरगाह शरीफ में पेश की जाएंगी। हुसैन भाई सूरती ने बताया कि मध्यप्रदेश के मशहूर कव्वाल द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।बाबा के उर्स में जायरीनों का तांता लगा रहता है बड़े बच्चों व महिलाओं की बड़ी तादाद बाबा के दरबार में दुआएं कर फैज़याब होते हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज*********