(मारवाड़ जंक्शन) पाली। कल रात मारवाड़ जंक्शन कस्बे में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सलमान (उम्र 28 वर्ष), पुत्र नासीर हुसैन ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, सलमान रोज की तरह अपने कमरे में गया, लेकिन काफी देर तक बाहर न निकलने पर उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर वह जबरन कमरे में दाखिल हुई तो देखा कि सलमान फंदे से झूल रहा था। यह दृश्य देखकर पत्नी घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग वहां जमा हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे कारणों का स्पष्ट होना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है और मोहल्ले में शोक और सनसनी का माहौल व्याप्त है।