in

पाली: मुस्लिम युवा फाउंडेशन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन।

पाली।  मुस्लिम युवा फाउंडेशन, पाली की ओर से आज एक ऐतिहासिक और शिक्षाप्रद पहल के तहत “ख्वाजा गरीब नवाज लाइब्रेरी” का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह समारोह पाली के पटेल छात्रावास के पास एक गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुफ्ती-ए-राजस्थान जनाब हज़रत शेर मोहम्मद ख़ाँ रिज़वी साहब, जिन्होंने विधिवत रूप से रिबन काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुफ्ती साहब ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य सभी छात्रों के लिए ज्ञान का एक अनमोल स्रोत बनेगी। उन्होंने मुस्लिम युवा फाउंडेशन के इस प्रयास को समय की ज़रूरत बताया और इसे एक प्रेरणादायक कदम करार दिया।

इस अवसर पर एडवोकेट गोवर्धन सिंह, ने अपनी प्रेरणादायी बातों से युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

विशिष्ट अतिथियों में मौलाना मुश्ताक, मौलाना सत्तार, हकीम भाई मुस्लिम समाज सदर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, मुस्लिम मुसाफ़िर खाना वित्तीय संचालक मेहबूब टी, प्रदेश अध्यस अल्पसंख्यक संघ इम्तियाज अली, जहिर मकरानी, अजीज कोहिनूर, उस्ताद हमीम बख्श, अब्दुल रहीम सांखला, रज्जाक चढ़वा,आमीन डायर, शकील नागौरी, सत्तार पठान समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर व कार्यालय प्रभारी फैजान आरटीआई ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य जरूरतमंद एवं परिश्रमी विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क या सुलभ कोचिंग प्रदान करना है। लाइब्रेरी में हाईटेक डिजिटल संसाधनों के साथ पढ़ाई के लिए शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराया गया है।

समारोह में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और समाजसेवी शामिल हुए।

मुस्लिम युवा फाउंडेशन पाली के अध्यक्ष मेहराज अली चुड़िगर की अगुवाई में उनकी पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अनुशासित, सुरुचिपूर्ण और प्रेरणादायक थीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि संस्था ने इस पहल को लेकर पूरी प्रतिबद्धता दिखाई है।

कार्यक्रम की सफलता में फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर लाइब्रेरी प्रभारी वाहिद खान अशरफी, परवेज़ अंसारी, खालिद कादरी, मो यासीन सबावत,सत्तार भाटी, अय्यूब सुलेमानी,फैजान आरटीआई, रमजान सामरिया, इरफान अंसारी, अली अंसार भाटी,इस्माइल गौरी, मुकद्दर अली, फिरोज सामरिया, अकरम शाह,फकीर मोहम्मद चढ़वा, यूसुफ तिलजीवाला, सदाकत अंसारी, मोहसिन सिंधी, आरिफ शेख आउवा, वसीम भाटी, फारूक रंगीला,अबू बकर, नादिर अंसारी, हुसैन अजमेरी, समीर गौरी,हाजी इरफान मुस्लिम युवा फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली का आगाज, संविधान की रक्षा का दिलाया संकल्प

पाली: धुम्मडो की ढाणी में सेवा भारती एंव (N.M.O.) नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन