in

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जंयती कार्यक्रम 29म ई 2025को आयोजित होंगा

RJ22 NEWS: संवाददाता सैयद फैयाज बुखारी की रिपोर्ट।

पाली। मुख्यालय पर स्थित पुरानी कचहरी प्रांगण में प्रातः 9बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मेवाड़ नरेश की जन्मस्थली पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ व राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गेहलोत व मेहमान ए खास भाजपा विधायक श्री पुष्पैन्द्र सिंह राणावत जिला कलेक्टर श्री एल एन मंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री चुना राम जाट पूर्व सांसद श्री पुष्प जैन पूर्व विधायक श्री ज्ञान चंद पारख जिलाध्यक्ष श्री सुनील भंडारी व पूर्व सभापति श्री महेन्द्र बोहरा उप सभापति श्री ललित प्रितमानी की उपस्थिति में जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष श्री एडवोकेट शैतान सिंह सोनीगरा व कार्यक्रम संयोजक श्री उगम जी सांड व सचिव चम्पालाल सिसोदिया व अनोपसिंह चौहान ओर समाजसेवी मुकेश भंसाली ने बताया की कार्यक्रम को लेकर सभी तरह से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है सहयोगी संस्थाएं भी भागीदारी निभा रही है।

महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति ओर नगर निगम परिवार की ओर से आप सभी महानुभावों से अपील है समारोह में शामिल होकर समारोह को सफल बनाने में सहयोग करें।

 

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RJ22 NEWS: TUESDAY 27 MAY 2025 TOP HEADLINES

जोधपुर के बड़े अस्पताल में महिला की गोपनीयता पर हमला: MRI चेंजिंग रूम में मिला हिडन कैमरा, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार।