*पाली जिला मुख्यालय पर आज 14जुलाई को बाढ़ जैसे हालात प्रशासन सतर्क होकर दौरै पर*
पाली मुख्यालय पर शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये है।
पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर सहित पुलिस प्रशासन का अमला क्षेत्रों में दौरा कर जायजा ले रहें।वही आमजन से जलभराव से दूर रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पाली शहर के आसपास की कोलानियों में जल भराव होंने से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वही शहर की सटी हुई हैदर अली शाह कालोनी बंजरग बाडी क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है।वही कोलोनी के मुख्य मार्ग पर दुकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो कर गिरी कोई अनहोनी घटना नही घटी।
सिटी टैंक में 2 युवक तालाब में नहाने के दौरान एक युवक के पानी की गहराई में जाने से जान पर बन आई, समय रहते उसे बचा लिया गया। समाजसेवी जावेद जिलानी
ने बताया कि तालाब में स्नान करते समय एक युवक पानी की गहराई में डुबने लगा जिसे देखकर कर मौक़े पर मौजूद कालू अब्बासी ने बचाया, जरा सी गलती से बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सभी युवाओं से अपील है जल भराव स्थल पर जाने से बचें, ओर अपने जीवन ओर परिजनों को संकट में ना डालें।
वहीं समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने बताया की हैदर अली शाह कालोनी में पानी के जगह जगह भराव होंने से आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।हमारी टीम हरसंभव मदद करने में जुटी हुई है।
वहीं समाजसेवी इलू अब्बासी भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में लगातार घुम घुम कर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन से RJ22 News Pali टीम मांग करतें हैं कि गरीब बस्तियों में सरकार द्वारा फौरी तौर पर मदद के इंतेजामात किए जाने चाहिए। जिससे ग़रीब तबके के लोगों को राहत मिले।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****