in

पाली सहित क्षेत्र में बदला मौसम का मिज़ाज: तेज़ हवाओं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट, बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित।

पाली । शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम ने शुक्रवार शाम से अचानक करवट ले ली। शाम ढलते ही आसमान में बादल घिरने लगे और धीरे-धीरे तेज़ हवाओं का दौर शुरू हो गया। रात होते-होते पाली शहर समेत पूरे जिले में मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कहीं तेज़ तो कहीं मध्यम गति की हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया।

पाली शहर के अलावा सोजत सिटी, सोजत रोड, बगड़ी, चण्डावल, मारवाड़ जंक्शन समेत जिले के कई कस्बों और गांवों में तेज़ हवाएं चलीं। इसके साथ ही रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

हालांकि, मौसम की इस बदलाव भरी दस्तक ने जनजीवन को पूरी तरह राहत नहीं दी। क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। देर रात तक कई इलाकों में बिजली गुल रही, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बहाल होने में काफी समय लगा, जिससे दैनिक कार्यों में अवरोध उत्पन्न हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में भी पाली जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में गिरावट का यह दौर सप्ताहांत तक जारी रह सकता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

(थप्पड़ काण्ड) नरेश मीणा की रिहाई की मांग फिर तेज, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने दिया अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम।

हजरत ख्वाजा सूफ़ी अब्दुर्रज्ज़ाक शाह रह. का 13वां सालाना उर्स मुबारक शुरू।