*विधायक भाटी ने जलभराव क्षेत्रों का किया सघन दौरा जर्जर स्कूलों की मरम्मत की कि चर्चा*
पाली जिला मुख्यालय पर इन दिनों बारिश के चलते क ई कालोनी सहित शहर में जलभराव से आम जनता परेशानी का सामना कर रही है। इसी के चलते स्थानीय विधायक श्री भीमराज भाटी ने अपने समर्थकों के साथ दो दिवसीय दौरा कर जन सम्पर्क कर जनता को राहत पहुंचाने के लिए सम्बंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया।
ओर सरकार के आदेशानुसार बारिश से प्रभावित स्कूलों में सुधार हेतु विधायक फंड से कार्य करवाने के आदेश के बाद जिला कलेक्टर पाली से चर्चा कर चीमा बाई संचेती स्कूल ओर रोहट क्षेत्र में जर्जर हो रही विधालयों की मरम्मत के कार्यों की चर्चा की।
मानसून विभाग के अनुसार बारिश अच्छी होने की संभावना के चलते जिले में शानदार बारिश की वज़ह से हेमावास बांध ओर सरदार समदं बांध की चादर चल रही है।जो सुहाना मौसम के चलते लोगों का समूह खाने पीने की व्यवस्था के साथ रमणीय स्थल पर भारी संख्या में आ जा रहें हैं।
वही जल भराव क्षमता बढ़ने से प्रशासनिक अमला भी तैनात किया गया है।वही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आमजन को अपील भी की गई है।की जल भराव क्षेत्र से छोटे छोटे बच्चों की दुरी बनाकर घुमें।
साथ ही प्रभारी मंत्री खर्रा भी जिले के दौरे पर रहें।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****