in

सिरोही: परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के ठिकानों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई,एकसाथ 7 ठिकानो पर छापेमारी।

सिरोही। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक साथ 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई सिरोही, माउंट आबू, भीनमाल और जोधपुर में हुई।

एसीबी महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को चौधरी के खिलाफ गोपनीय शिकायत मिली थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि चौधरी वाहन पंजीकरण, लाइसेंस जारी करने, गुजरात बॉर्डर पर अवैध वसूली और वाहन निरीक्षण जैसी सेवाओं में रिश्वत लेते हैं। इस अवैध आय से उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। जांच में यह सामने आया कि चौधरी की संपत्ति उनकी वैध आय से करीब 2.50 करोड़ रुपए (201 प्रतिशत) अधिक है।

एक दर्जन टीमों ने मारी दबिश

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के पर्यवेक्षण में और पाली-द्वितीय के एएसपी खींव सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन टीमों ने तलाशी वारंट के आधार पर कार्रवाई की। अब तक 14 आवासीय और व्यावसायिक अचल संपत्तियों की पुष्टि हो चुकी है।

लग्जरी जीवनशैली का खुलासा

माउंट आबू में चौधरी की करोड़ों रुपए की कोठी मिली, जिसमें अवैध निर्माण भी पाया गया। सिरोही में उनके 8000 वर्ग फीट में बने आलीशान बंगले में 21 ब्रांडेड एसी, महंगे फ्रिज, लग्जरी फर्नीचर और ब्रांडेड टीवी जैसी सुविधाएं मिलीं। जोधपुर में भी उनके नाम एक मकान और दुकान है। साथ ही, भीनमाल, जालोर और माउंट आबू में करोड़ों की जमीनों की जानकारी मिली है।

परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

एसीबी की कार्रवाई से परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। चौधरी के परिजनों के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक भाटी का धुंआधार तुफानी दौरा सुनी आमजन की पीड़ा

बगड़ी नगर: लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, सोने-चांदी के आभूषण उड़ा ले गए चोर।