सोजत। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान “हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत स्थानीय सोनराज जी के मैदान में रविवार को भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिल्वपत्र, नीम, अशोक सहित छायादार व फूलदार पौधे रोपित किए गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस अभियान की शुरुआत वास्तुशास्त्री, ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद् चन्द्र मोहन ओझा, अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, आरपी सरदार सिंह लखावत, शारीरिक शिक्षक विक्रम सिंह कोलपुरा, ऋतुराज सिंह, पंकज दवे एवं जवरीलाल बौराणा द्वारा की गई।
प्रदेशभर में चलाए जा रहे “एक पौधा मां के नाम – हर हाथ एक पौधा” अभियान के तहत पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड, तारबंदी तथा जल स्रोतों के समीप पौधारोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर चन्द्र मोहन ओझा द्वारा उपलब्ध कराए गए 31 औषधीय, फूलदार एवं छायादार पौधों सहित कुल 51 पौधे रोपे गए।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून की अच्छी शुरुआत के चलते जून एवं जुलाई माह में बड़े पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें पौधों की जियो टैगिंग कर पर्यावरण संरक्षण को मजबूती दी जाएगी।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि जनजागरूकता और सामुदायिक सहभागिता का भी श्रेष्ठ उदाहरण है।