पाली। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) पाली शाखा की ओर से रोटरी क्लब सभागार में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बीजेएस पाली अध्यक्ष अमरचंद बोहरा, उषा अखावत और सचिव बसंत सोनीमंडिया, दीपमाला सिंघवी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले जैन समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करना और युवाओं को प्रेरित करना था।
मुख्य अतिथि और संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस अर्पित पारख थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्य वक्ता सीए सुरेंद्र पारख ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और पैशन को पहचानकर उसी दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
वाद-विवाद प्रतियोगिता और विजेता
कार्यक्रम की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई, जिसका विषय था—‘विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल का उपयोग सही या गलत’। निर्णायक मंडल में सीए सुरेंद्र पारख एवं नरेन्द्र गोलछा थे। प्रतियोगिता में परी चौरडिया ने प्रथम स्थान, भव्य नाहर ने द्वितीय स्थान तथा अरिष्ट सुन्देचा एवं दिव्या डागा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विशेष नाटक ‘3 ईडियट्स’ का मंचन
कार्यक्रम में छात्रों के करियर संघर्ष, पारिवारिक अपेक्षाओं और आत्मनिर्णय पर आधारित विशेष नाटक ‘3 ईडियट्स’ का मंचन किया गया। यह नाटक हाइब्रिड मोड में प्रस्तुत किया गया, जिसमें कुछ दृश्य पाली सेवा मंडल हॉस्पिटल में शूट किए गए थे। नाटक में रितु मेहता, सीए ललित तलेसरा, लवकेश कोठारी, राजेन्द्र जैन, अनू तलेसरा, चिराग कोठारी, केतन मेहता और अन्य सदस्यों ने प्रभावशाली अभिनय किया।
जर्नी कार्ड टू सक्सेस प्रतियोगिता
‘जर्नी कार्ड टू सक्सेस’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य तक पहुंचने की योजना को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया, जिसमें नव्या जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सम्मान और समापन
कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पाली जैन श्री संघ सभा अध्यक्ष वीनूसा भंसाली, मंत्री गौतमचंद छाजेड़, विकास बुबकिया, रितु मेहता, सपना छाजेड़, चिराग कोठारी, गौरव सालेचा, पारसमल, रंजीत, राहुल छाजेड़ सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।