बगड़ी नगर। बगड़ी नगर निवासी कैलाश चन्द सोनी पुत्र पन्नालाल सोनी की गुडाकला स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में रविवार रात्रि चोरी की घटना हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही बगड़ी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए रात्री गश्त बढ़ाने की मांग की है।