in

पाली में आपदा प्रबंधन के तहत स्वयंसेवकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

पाली, 8 मई।जिले में आपदा प्रबंधन के तहत प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस और पुलिस कर्मियों जैसे स्वयंसेवकों को आपदा की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि वर्तमान समय में प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे में त्वरित और प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा पीड़ितों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसीलिए गैर-चिकित्सा पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को भी प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना आवश्यक है।

डॉ. मारवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि जिले भर के स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इसका उद्देश्य यह है कि आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित स्वयंसेवक पीड़ितों को तत्काल राहत दे सकें।

इस संबंध में सीएमएचओ ने पाली जिले के जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने संस्थान पर आने वाले सभी स्वयंसेवकों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करें।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा की स्थिति में सामुदायिक सहयोग और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : साइबर फ्रॉड में सिर्फ 510 रुपये फ्रीज, पूरा खाता खोलने का आदेश।

पाली । जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पाली मे ब्लैक आउट करवा कर शहर जगह जगह हूटर बजवा कर शहरवासियों को आगाह किया।