पाली। सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति, पाली की ओर से वार्षिक “स्कूल चलो” कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को दारुल उलूम फैज़ाने गरीब नवाज उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया।

फाउंडेशन के सैय्यद अबूबकर ने बताया कि संस्था हर वर्ष शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करती है। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी-किताबें और स्कूल ड्रेस वितरित की गईं। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश भी दिए गए और फाउंडेशन की शैक्षिक पहलों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मुफ्ती मोहम्मद रईस अहमद साहब मंजरी ने की। इस दौरान हाफिज जुनेद, मोहम्मद रफीक,अरबाज खान अज्जू और तालिब अली मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीघर, फिरोज सामरिया, वसीम भाटी, वाहिद खान अशरफी, मोहम्मद अयूब सुलेमानी, अंसार अली भाटी, गौस मोहम्मद, मोहसिन भाटी, खालिद भाई कादरी, मोहम्मद यासीन सबावत सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।


