*शेखों की ढाणी में जनजीवन प्रभावित सिवरेज ओर रोड़ को लेकर मौहल्ले वासीयों में नाराजगी*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित शेखों की ढाणी में आज सिवरेज ओर सड़कों को लेकर रहवासी लोगों में भारी नाराजगी देखी।

मौहल्ले के जागरूक निवासी मौहम्मद शमशेर खान व सलाम भाई मोयल ने बताया की।
बारिश के चलतें पुरे क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है ओर सिवरेज कोढ़ में खाज की कहावत को पुरी कर रहा है। क्षैत्र में छोटे छोटे बच्चों ओर औरतों बुजुर्गों कै आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वही मौहल्ले वासीयों ने बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष ओर शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी ओर AEN श्री दिनेश पालीवाल शेखों की ढाणी पहुंच कर पुरे क्षेत्र का दौरा कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही।नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को बात कर कहा कि क्षेत्र में सिवरेज की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर राहत दिलाए।
वही पाली विधायक श्री भीमराज भाटी से RJ22 News Pali के चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने टेलीफोन पर बात कर क्षेत्र में टुट चुकी सड़कों के निर्माण की बात कही तो विधायक श्री भीमराज भाटी ने बताया की शेखों की ढाणी के लिए 10लाख रुपये का बजट जारी किया हुआ है बारिश कै चलतें काम नही हो पा रहा है जल्द ही बारिश की संभावना नही बनते ही जल्द से जल्द सड़कों का काम शुरू कर क्षैत्र वासियों को राहत दिलाई जाऐगी। अभी हाल फिलहाल क्षैत्र वासी स्वयं के स्थर पर रोडा मिट्टी डलवा कर आवागमन की व्यवस्था कर रहें हैं।
जो काबिले तारीफ कार्य है। क्षेत्र के घीसू भाई लादू बा सदीक भाई तुंवर इंसाफ भाई सदर र ईस माया रमजान तुंवर ताहिर भाई मों इमरान रज्जाक भाई मोयला काना राम जी बाबू ख़ां सहित कई मौहल्ला वासी मौजूद थे।नगर निगम प्रशासन से भी क्षेत्र में जलभराव मड पम्प लगवाकर पानी निकासी करें ओर क्षेत्र में मच्छरों ओर मलेरिया से बचाव के लिए DDTका छिड़काव करवा कर राहत दिलाए जाने की मांग की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
