in

रेस्क्यू कर खतरनाक अज़गर सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

*पाली जिला मुख्यालय पर टे्जरी ऑफिस नवलखा रोड़ पर अज़गर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित शहर के व्यस्ततम रोड़ नवलखा रोड़ ट्रेजरी ऑफिस के पास आज अज़गर सांप के दिखाई देने पर क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।ओर लोगों का जमावड़ा लग गया।तभी युवा समाजसेवी जावेद जिलानी को सुचना मिलने पर मौकै पर इमरान भाई ख़लीफा को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कर मोटरसाइकिल पर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा गया। जिससे आप पड़ोस के निवासियों ने राहत की सांस ली। बारिश के मौसम के चलते ज़हरीले जानवर अपने बिलों से निकल कर रहवासी इलाकों में आ रहें हैं। इसलिए आम आदमी सतर्कता बरतें।ओर साफ सफाई का ख्याल रखें।घास फूस झाड़ी ओर कचरों के ढ़ेर से दुरी बनाए रखें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AENश्री दिनेश पालीवाल ने सिवरेज की समस्या को लेकर किया शेखों की ढाणी का दौरा नेता प्रतिपक्ष रहें साथ

“मारवाड़ का गौरव” महाअधिवेशन का धमाकेदार समापन- राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंधाया 121 मिटर लम्बा साफा, लक्की ड्रॉ में बांटे मोटरसाइकिल टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे दिये इनाम।