*खुर्शीद अली चुडींगर सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत चुड़ी उधोग में छाई खुशी की लहर

पाली जिला मुख्यालय पर आज पाली जिला चूड़ी पाइप उद्योग संघ की ओर से एक सेमिनार कर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संघ द्वारा न ई कार्यकारिणी का गठन का प्रस्ताव पार्षद आसिफ़ भाटी ओर खुर्शीद अली खैरवा द्वारा प्रस्तावित नामों का सुझाव रखा गया। जिसमें चुड़ी पाइप उद्योग संघ के तमाम लोगों ने सहमति जताई ।
ओर सर्व सम्मति से श्री खुर्शीद अली चुडींगर को अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर जिम्मेदारी सौंपी गई।

वही सचिव पद पर श्री मोतीलाल जी व कोषाध्यक्ष पद पर आसिफ़ अली व उपाध्यक्ष पद पर श्री नारायण सिंह और सहसचिव पद पर धनराज सोलंकी सह कोषाध्यक्ष रागिब़ अली एवं मिडिया प्रभारी श्री रामसिंह जी को मनोनीत कर जिम्मेदारी सौंपी गई।

सभी उद्योग जनप्रतिनिधि संघ से जुड़े व्यापारी व उधोग उद्यमीयों ने बताया कि न ई कार्यकारिणी के गठन से संघ की उन्नति और विकास को ओर ज्यादा मजबूती से कार्य करने ओर संघ को ऊंचाईयों के शिखर तक ले जाने एंव प्रशासनिक ओर संघ से जुड़ी समस्याओं को निपटाने की दिशा में कामयाबी मिलेंगी।
श्री खुर्शीद अली चुडींगर के अध्यक्ष मनोनीत होने की खबर से चुड़ी उधोग सहित पाली शहर के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी संगठनों में भी खुशी का माहौल है।

ओर श्री खुर्शीद अली चुडींगर सहित पदाधिकारीयों को मुबारकबाद देने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ है। श्री चुडी़गर ने बताया कि संघ की तरक्की ओर उन्नति के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी गणों को साथ लेकर संघ के मजबूती से कार्य कर आगे ले जाने का पुरा प्रयास करूंगा।ओर सभी का आभार प्रकट किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

