*राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के मोकै पर बाल विकास प्रतियोगिता सेमिनार आयोजित*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित सेंचुरियन गार्डन सरकारी स्कूल के आगे राइजिंग पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के मौक़े पर स्कूल प्रशासन द्वारा एक दिवसीय बाल मस्तिष्क विकास प्रतियोगिता आयोजित कर छोटे छोटे बच्चों को कहानी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मौहम्मद रज़ा S/0 मौहम्मद आरिफ़ ने सेमिनार में प्यासा कौआ ओर पानी की तलाश को लेकर शानदार तरीके से कहानी सुनाई।जिसे राइजिंग पब्लिक स्टार स्कूल के स्टाफ गुरुजनों ओर अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने सराहा।ओर हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्कूल प्रशासन इस तरह की प्रतियोगिता कार्यक्रम बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके जनरल नालेज को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर आयोजित करतें हैं।इस तरह की एक्टीविटीज से बच्चों का मनोवैज्ञानिक रूप से विकास होता है।जो आज के दौर में बहुत ही जरूरी है।


इस तरह की एक्टीविटीज पहले विदेशों में की जाती रही है जहां बच्चों को पार्कों में जंगली जानवरों का दिखाना। बड़े बच्चों को तैरना सिखाना ओर रमणीय स्थल पर घुमाने ले जाना शामिल होता है।
अब भारत में बड़ी बड़ी स्कुलो में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जो काबिले तारीफ कार्य है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

