in

वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित कोच मांगु सिंह ने निभाई जिम्मेदारी

जिला स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

पाली।
जिला स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग संघ के सचिव मांगु सिंह दुदावत ने बताया कि 20 सितम्बर 2025 को 35वीं जिला स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन गैलेक्सी जिम, न्यू बस स्टैंड, सुमेरपुर रोड पाली में हुआ। देर रात तक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरलाल (ASI, कोतवाली थाना पाली) थे। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है और स्वस्थ जीवन के लिए इन्हें दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश पाटनेचा (जिला ओलंपिक संघ सचिव), रफीक चौहान (जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता), इरफान अली रंगरेज (गैलेक्सी जिम ओनर) व तीलोकराम चौधरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

आयोजन सचिव कपिल बारेसा ने बताया कि
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा

जूनियर वर्ग

52 किग्रा भार वर्ग : 🥇 समीर रल, 🥈 भरत, 🥉 भरत वैष्णव

60 किग्रा भार वर्ग : 🥇 सुजल जावा

68 किग्रा भार वर्ग : 🥇 हिमांशु आदिवाल, 🥈 मयंक शर्मा

76 किग्रा भार वर्ग : 🥇 मोहम्मद शान

सीनियर वर्ग

68 किग्रा भार वर्ग : सुमीत जावा, दिनेश सिंह

जूनियर इंक्लाइन बेंच प्रेस

52 किग्रा : भरत

68 किग्रा : राहुल बारेसा, मयंक शर्मा

76 किग्रा : शुभम, मोहम्मद शान

85 किग्रा : जिशान

105+ किग्रा : मोहम्मद साहिल

निर्णायक : अजय वैष्णव, शुभम पंवार, कपिल बारेसा

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में विश्व हिन्दू परिषद का विशाल शंखनाद कार्यक्रम, साधु-संतों ने दी समाज सुधार की सीख।

द नाइट किंग क्लाउड किचन अपणायत के शहर जोधपुर में जल्द ओपनिंग