in

पाली में विश्व हिन्दू परिषद का विशाल शंखनाद कार्यक्रम, साधु-संतों ने दी समाज सुधार की सीख।

पाली। रविवार को अणुव्रत नगर मैदान में विश्व हिन्दू परिषद पाली विभाग की ओर से भव्य हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें देशभर से आए साधु-संतों और विभिन्न समाजों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में तीन विशाल डोम बनाए गए, जो श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर गए। अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया गया तथा चाय-पानी की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई।

नशे से दूर रहने का संदेश

संतों ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई व करियर पर ध्यान देने और नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया।

लव जेहाद को लेकर सतर्कता की अपील

माताओं-बहनों को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि लव जेहाद एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिससे भोली-भाली लड़कियों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने समाज से सतर्क रहने की अपील की और बताया कि बजरंग दल ने अब तक कई पीड़ित युवतियों की घर वापसी कराई है।

धर्मांतरण पर सख्त कानून की मांग

संतों ने कहा कि कुछ ताकतें गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रही हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कानून की मांग की गई और धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता बताई गई।

वरिष्ठ संत और पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर साध्वी प्रभा सिंह ठाकुर, जैन संत कमलप्रभ सागर, साध्वी दीदी समाहिता, विहिप के केन्द्रीय सहमंत्री शंकर गायकर, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया सहित अनेक संत व पदाधिकारी मौजूद रहे।

आयोजन की जिम्मेदारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप राठौड़ ने की। व्यवस्थाओं में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र माछर, विभाग मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया, जिलाध्यक्ष सोजत सुरेश चौधरी, जिलाध्यक्ष बाली वनाराम चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवरात्रि से जीएसटी में बड़े बदलाव: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया संबोधित, आम जनता को मिलेगी राहत

वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित कोच मांगु सिंह ने निभाई जिम्मेदारी