in

पाली में अनोखा विरोध: सड़कों के गड्ढों में युवक ने लगाए पौधे, नींद मे सोए प्रशासन को जगाने की अनूठी पहल।

पाली। शहर की टूटी सड़कों और गड्ढों से परेशान लोगों की शिकायतों पर जब जिम्मेदार विभागों ने ध्यान नहीं दिया, तो एक युवक ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। इंद्रा कॉलोनी निवासी कमल वैष्णव ने मंगलवार को शहरभर में सड़कों के गड्ढों में पौधे रोपकर प्रशासन को जगाने की कोशिश की।

कमल ने बताया कि लंबे समय से सूरजपोल चौराहा, नागा बाबा बगेची, राजा बलि सर्किल और रेलवे स्टेशन रोड सहित कई प्रमुख सड़कों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों से हादसे का खतरा बना रहता है, लेकिन यूआईटी और नगर निगम की ओर से अब तक सुधार कार्य नहीं किया गया।

शहर में फैले इन गड्ढों में पौधे लगाकर कमल ने प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया और संदेश दिया कि अगर प्रशासन ध्यान नहीं देगा, तो सड़कों पर पौधे ही उग आएंगे।

इस अनोखे कदम की चर्चा पूरे शहर में रही। लोगों ने कहा कि “जहां तक सड़क सुधार की बात है, अब शायद पौधों से ही अधिकारियों की नींद खुले।”

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: “योग्य व्यक्ति का नाम जुड़ने से वंचित ना रहे और अयोग्य अथवा अपात्र व्यक्ति का नाम सुची मे शामिल ना हो”, जागरूक मतदाता लोकतंत्र की जान है- मनोहर पालडिया

पाली में मिली खोपड़ी और हड्डियों की जांच तेज : लापता ललित सैन के परिजनों का DNA सैंपल लिया।