in

पाली में मिली खोपड़ी और हड्डियों की जांच तेज : लापता ललित सैन के परिजनों का DNA सैंपल लिया।

पाली। शहर की बांडी नदी में मंगलवार को मिली खोपड़ी और हड्डियों के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। शक जताया जा रहा है कि ये अवशेष इंद्रा कॉलोनी निवासी लापता युवक ललित सैन के हो सकते हैं।

इसी कड़ी में पुलिस ने बांगड़ अस्पताल में उसके पिता हरिराम सैन और मां के DNA सैंपल लिए। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि मिले अवशेष ललित के हैं या किसी अन्य के।

गणपति विसर्जन के दौरान लापता हुआ था ललित

टीपी नगर थाने के SHO हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी के दिन इंद्रा कॉलोनी की रपट पर गणपति विसर्जन के दौरान ललित सैन (28) और उसका दोस्त विजय सिंह (32) नदी में गिरकर डूब गए थे। दो दिन बाद विजय सिंह का शव मिल गया, लेकिन ललित सैन का कोई सुराग नहीं मिला।

11 नवंबर को मिले थे अवशेष

घटना के पांच दिन बाद 11 नवंबर को बांडी नदी में सुमेरपुर रोड पुल के पास औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले रास्ते पर एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली थीं। पुलिस ने इन्हें मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया था और संभावना जताई थी कि यह ललित सैन के अवशेष हो सकते हैं।

डीएनए रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि

बुधवार को परिजनों के सैंपल लेने के बाद अब पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। DNA मैच होने पर ही यह साफ होगा कि नदी में मिले अवशेष ललित के हैं या नहीं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में अनोखा विरोध: सड़कों के गड्ढों में युवक ने लगाए पौधे, नींद मे सोए प्रशासन को जगाने की अनूठी पहल।

पाली। आशापुरा नगर वार्ड 11 में SIR फॉर्म को लेकर जागरूकता व सहयोग अभियान, 350 फॉर्म भरकर करवाए सबमिट।