in

पाली। आशापुरा नगर वार्ड 11 में SIR फॉर्म को लेकर जागरूकता व सहयोग अभियान, 350 फॉर्म भरकर करवाए सबमिट।

पाली। आशापुरा नगर मे आज निर्वाचन आयोग द्वारा जारी Special Intensive Revision (SIR) कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कैंप लगाया गया।

कैंप में क्षेत्रवासियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन कराने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान की गई।

कैंप का संचालन RJ22 न्यूज के ब्यूरो चीफ़ जाहिद गौरी व मोहम्मद सदीक के नेतृत्व में किया गया। टीम ने स्थानीय लोगों को SIR प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया और मौके पर ही फॉर्म भरवाकर आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया।

जाहिद गौरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर अपने विवरण अपडेट करवाए।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे प्रक्रिया सरल होने के साथ समय की भी बचत होती है।

अभियान में विशेष सहयोग देने वाले कार्यकर्ता:

एजाज खत्री, मोहम्मद मुजम्मिल, कालू छिपा, शाहरुख खोखर, समीर मॉयल, सुल्तान भाटी, इमरान सिलावट, आशिक कादरी भाटी एवं शकील गौरी।

कैंप के सफल आयोजन पर क्षेत्रवासियों ने टीम का आभार जताया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में मिली खोपड़ी और हड्डियों की जांच तेज : लापता ललित सैन के परिजनों का DNA सैंपल लिया।

दीप विधा आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया बाल दिवस पर जश्न